जौनपुर। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई को लेकर देशभर में गर्व और उत्साह का माहौल है। इसी क्रम में महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री एवं भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह ने जौनपुर नगर स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में सेना के साहस और रणनीतिक पराक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह सैन्य अभियान इतनी गोपनीयता से अंजाम दिया गया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। श्री सिंह ने इस अभियान में शामिल महिला सैन्य अधिकारियों की वीरता को सलाम करते हुए कहा कि भारत की बेटियां जब-जब आवश्यकता पड़ी है, उन्होंने मां सीता, अन्नपूर्णा और महाकाली जैसे रूपों में अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है।
पूर्व मंत्री ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवान शुभम के पिता के बयान का हवाला देते हुए कहा, "लंका दहन तो हो चुका है, अब रावण का वध होना बाकी है।" उन्होंने कहा कि जौनपुर सहित पूरे देश में उस हमले को लेकर गहरा आक्रोश था। क्षेम जी की प्रतिमा के पास से निकाले गए कैंडल मार्च में जनभावनाएं स्पष्ट रूप से दिखाई दीं। श्री सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद पर सख्त रुख अपनाते हुए स्पष्ट कहा था कि आतंकियों को ऐसी सजा दी जाएगी जिसकी वे कल्पना भी नहीं कर सकते।
इसके बाद प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की रणनीति के तहत भारतीय सेना ने जल, थल और नभ से दुश्मन के ठिकानों को तबाह कर दिया। उन्होंने कहा कि तीनों सेनाओं के प्रमुखों के नेतृत्व में जिस तरह से यह मिशन अंजाम दिया गया, उससे साफ है कि भारत अब किसी भी आतंकी हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा। देश को अपने इन सपूतों पर गर्व है।