Jaunpur News: यूपी के जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र अंतर्गत लपरी गांव में शुक्रवार की रात एक शादी समारोह उस वक्त मातम में तब्दील हो गया, जब डीजे पर गाना बजाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते विवाद का रूप ले लिया, और मामला मारपीट तक पहुंच गया। जिसमें दूल्हे के रिश्तेदार की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, अंबेडकरनगर जिले के जगदीशपुर से बारात लपरी गांव निवासी दिनेश बिंद के घर आई थी। शादी समारोह में डीजे पर बजने वाले गाने को लेकर बरातियों और घरातियों के बीच पहले कहासुनी हुई, फिर मामला बढ़ता चला गया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे, जिसमें दूल्हे के रिश्तेदार 54 वर्षीय मिठाईलाल बिंद गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार के लोगों ने उन्हें तुरंत बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही सरायख्वाजा थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। थाना प्रभारी ने बताया कि झगड़े में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।