Jaunpur News: यूपी के जनपद जौनपुर के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी एक युवक को पंजाब में किसी विवाद के दौरान बीते रविवार को कुछ लोगों ने चाकू मार दिया। घायल युवक चार दिन तक जीवन और मौत से संघर्ष करता रहा, लेकिन गुरुवार को उसकी मौत हो गई। शनिवार को जब युवक का शव घर पहुंचा, तो परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव निवासी रिशु यादव (23 वर्ष) पुत्र रमेश यादव पंजाब के लुधियाना में अपने परिवार की आजीविका चलाने के लिए ठेला लगाकर जलेबी और नाश्ता बेचने का काम करता था। बताते है कि, रविवार को वहां पर कुछ लोगों से उसका पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद उन लोगों ने 23 वर्षीय रिशु यादव पर चाकू से हमलाकर घायल कर दिया था।
सूचना मिलते ही पंजाब पुलिस ने रिशु यादव को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां गुरुवार को उसकी मौत हो गई। सूचना पर परिवार के सदस्य पंजाब पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को उसका शव लेकर गांव लौटे। बेटे की लाश देखते ही माता जलेबा देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था।