जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र अंतर्गत बर्जी गांव में बुधवार की शाम एक मामूली सी बात को लेकर एक व्यक्ति ने एक किशोरी को पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
![]() |
फोटो: सांकेतिक (Jaunpur News) |
मिली जानकारी के अनुसार, बर्जी गांव निवासी ओमप्रकाश की 18 वर्षीय पुत्री सुनैना प्रतिदिन की तरह बुधवार को अपनी गाय चराने खेत की ओर गई थी। इसी दौरान अनजाने में उसकी गाय पास के खेत में घुस गई, जो गांव के ही पांचु नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है। गाय के खेत में घुसने की जानकारी मिलते ही पांचु मौके पर पहुंच गया और सुनैना से कहासुनी शुरू कर दी। देखते ही देखते बात बढ़ गई और पांचु ने सुनैना के साथ मारपीट कर दी, जिससे वह घायल हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर पीड़िता के परिजनों ने तत्काल सरायख्वाजा थाने में पहुंचकर तहरीर दी और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। मामले मे थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी पांचु के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।