जौनपुर (उत्तर प्रदेश)। भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। एंटी करप्शन टीम ने जिले के सरपतहां थाना में तैनात हेड मुहर्रिर हरिनाम यादव को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
![]() |
रिश्वत लेते हेड मुहर्रिर रंगेहाथ गिरफ्तार |
जानकारी के मुताबिक, जौनपुर जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र के समलीपुर पट्टी नरेन्द्रपुर गांव निवासी विपिन मौर्या ने एंटी करप्शन वाराणसी से शिकायत की थी कि थाना में मुकदमा दर्ज कराने के बदले हेड मुहर्रिर हरिनाम यादव ने उनसे पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी है। यह रकम दरोगा को देने के नाम पर मांगी गई थी।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए भ्रष्टाचार निवारण संगठन वाराणसी की टीम ने निरीक्षक नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में जाल बिछाया। जैसे ही विपिन मौर्या ने थाना परिसर में हरिनाम यादव को पैसे दिए, करप्शन टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया।
मामले में क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी हेड मोहर्रिर के खिलाफ पूर्व में भी कई शिकायतें दर्ज कराई गई थीं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया था। आखिरकार, पीड़ित ने हिम्मत दिखाते हुए भ्रष्टाचार निवारण संगठन से संपर्क किया, जिससे यह कार्रवाई संभव हो सकी।
गिरफ्तारी के बाद टीम आरोपी को अपने साथ वाराणसी ले गई है, जहां शुक्रवार को उसे भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले की एफआईआर शाहगंज कोतवाली में दर्ज की गई है।