Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: दिनदहाड़े युवक की चाकू से गोदकर हत्या, गांव में पसरा मातम

Avp News24 is one of the leading Hindi News Portal of Uttar Pradesh. Avp News24 brings you latest news in Hindi.

A young man was stabbed to death in broad daylight in Jaunpur, UP, mourning spread in the village
Photo : सांकेतिक

मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। क्षेत्र के नीभापुर (पूरे लाल) गांव निवासी शुभम तिवारी (22) की शनिवार को प्रयागराज जनपद के सरायममरेज थाना क्षेत्र अंतर्गत सोरों गांव के पास दिनदहाड़े चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक अपने साथी पवन तिवारी (20) के साथ बाइक से वहां गया था। हमले के दौरान पवन किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा।

सूत्रों के अनुसार, शुभम को उसी गांव के एक युवक ने फोन कर सोरों बुलाया था। दोपहर करीब 12 बजे जब वह वहां पहुंचा, तभी पहले से घात लगाए चार हमलावरों ने उसे दबोच लिया और ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। हमलावरों ने पवन को भी पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह शोर मचाते हुए मौके से भाग निकला। शुभम की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जुटे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। घटनास्थल पर ही शुभम की मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेने की कोशिश की, लेकिन गुस्साए परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घटनास्थल पर तीन घंटे तक चक्का जाम किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से इनकार कर दिया। काफी देर तक समझाने के बाद क्षेत्राधिकारी सुनील सिंह के हस्तक्षेप पर परिजन माने, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका।

थानाध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक की बाइक और मोबाइल बरामद कर लिए गए हैं। कॉल डिटेल के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Below Post Ad

पढ़ें अपने जिले की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now