Type Here to Get Search Results !

BREAKING NEWS

6/trending/recent

जौनपुर के तेजस ने फिर लहराया सफलता का परचम, टॉप-3 में बनाई जगह

Get the latest breaking news on Avp News24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.

Jaunpur News: जौनपुर के छात्र तेजस जायसवाल ने एक बार फिर अपनी मेधा और लगन से परिवार व विद्यालय का नाम रोशन किया है। हरिहर इंटरनेशनल स्कूल, परमानतपुर (निकट मैहर माता मंदिर) के कक्षा 5 के छात्र तेजस जायसवाल ने अपने सतत् प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए इस वर्ष भी कक्षा में टॉप-3 में स्थान प्राप्त किया। 

jaunpur-tejas-success-top-3

बता दे कि, तेजस लंबे समय से अपनी कक्षा में शीर्ष स्थानों पर काबिज रहे हैं। लगातार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आते रहे हैं और इस बार भी अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को गौरवान्वित किया है। तेजस के टॉप-3 में स्थान प्राप्त करने पर परिवार मे खुशी का माहौल है। 

प्रधानाचार्य वंदना सिंह ने तेजस जायसवाल को किया सम्मानित 

मंगलवार को विद्यालय प्रांगण में आयोजित अंक पत्र वितरण एवं सम्मान समारोह में प्रधानाचार्य वंदना सिंह ने तेजस जायसवाल को विशेष रूप से सम्मानित किया। उन्होंने तेजस को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

विद्यालय प्रशासन ने तेजस की सफलता पर जताई खुशी 

सम्मान समारोह में विद्यालय के संस्थापक, प्रबंधक एवं सचिव डॉ. ओम प्रकाश सिंह सहित विद्यालय परिवार के अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर पवन प्रकाश सिंह, मधुलिका सिंह, अमित प्रकाश सिंह, अतुल प्रकाश सिंह, छाया सिंह, सरोज सिंह, जगदीश जी, श्वेता जी, शिवम जी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं, स्टाफकर्मी एवं अभिभावक मौजूद रहे। विद्यालय प्रशासन ने तेजस की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त किया और उन्हें भविष्य में और भी बड़े लक्ष्य हासिल करने के लिए शुभकामनाएं दीं।

Writer: Hubla Yadav (Senior Journalist, Maharajganj, Jaunpur)

Below Post Ad

WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now