![]() |
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली |
Jaunpur News: जौनपुर में यूपी बोर्ड (UP Board) की हाई स्कूल (High School) और इंटरमीडिएट (Intermediate) परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेगी। जिले में परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
दो पालियों में होगी परीक्षा
परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। पहली पाली सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 से शाम 5:15 बजे तक चलेगी। इस बार जिले में कुल 1,55,102 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे, जिनमें 10वीं के 74,938 और 12वीं के 80,164 छात्र शामिल हैं। परीक्षा सुचारु रूप से कराने के लिए जिले में 218 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
कड़ी निगरानी के लिए विशेष इंतजाम
परीक्षा में नकल रोकने और अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सख्त इंतजाम किए हैं। इसके तहत 6 जोनल मजिस्ट्रेट, 23 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 218 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी और संवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी।
नकल पर सख्त कानून, सजा और भारी जुर्माने का प्रावधान
2024 में नकल रोकने के लिए नया कानून लागू किया गया है। इस कानून में छात्रों को आपराधिक दायित्व से मुक्त रखा गया है।, जिसके तहत परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों को 10 साल तक की सजा और 10 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। साल्वर गैंग के सदस्यों के लिए आजीवन कारावास और 1 करोड़ रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है, परीक्षा केंद्र के अलावा अन्य स्थान पर परीक्षा कराने पर 10 साल की सजा व 5 लाख रुपये तक जुर्माना, तथा प्रश्नपत्र लीक करने वाले अधिकारियों पर भी कड़ी कार्रवाई का प्रावधान है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार यूपी बोर्ड परीक्षा को पूरी तरह नकलविहीन संपन्न कराया जाएगा। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए एलआईयू, उड़नदस्ता और वीडियो निगरानी टीमें पूरी तरह सक्रिय रहेंगी।