जौनपुर। मछलीशहर सीट से सपा सांसद प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह की शादी को लेकर दोनों परिवारों के बीच सहमति बन गई है। गुरुवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जब प्रिया और रिंकू एक वर्ष से एक-दूसरे को चाहते हैं, तो इस रिश्ते को पक्का कर दिया जाए। यह जानकारी प्रिया सरोज के पिता विधायक तूफानी सरोज ने जौनपुर-वाराणसी हाईवे पर सिरकोनी टोल प्लाजा पर पत्रकारों से बातचीत के दरम्यान कहा। तूफानी सरोज ने एक बार फिर कहा कि अभी केवल बात हुई सगाई नही हुई है।
मालूम हो कि शुक्रवार को दोपहर बाद से शोसल मीडिया में मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज से क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई होने की खबरे तेजी से वायरल होने लगी थी। इस मामले पर शनिवार को लखनऊ से वापस लौटते समय सिरकोनी टोल प्लाजा पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए विधायक तूफानी सरोज ने कहा कि प्रिया और रिंकू की पिछले एक वर्षो से बातचीत चल रही थी दोनो एक दूसरे को पसंद है। दोनो की शादी कराने के लिए गुरूवार को रिंकू के पिता के साथ मेरी पहली बैठक हुई। बैठक सार्थक रही। उन्होने बताया कि आगे टी-20 और आइपीएल मैच है जिसमें रिंकू खेलेगें, उधर 31 जनवरी से 13 फरवरी तक संसद चलेगा जिसमें प्रिया सरोज व्यस्त रहेगीं। उसके बाद सगाई और शादी की तारीख पक्की की जायेगी। तूफानी सरोज ने बताया कि रिंकू का परिवार बहुत अच्छा है वे लोग काफी गरीबी से उठे है।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now