Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : बेटी को देखने ससुराल आये युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

जौनपुर। एक पखवाड़े पूर्व पैदा हुई बेटी को देखने हेतु ससुराल आए युवक की सड़क दुघर्टना में मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सुजानगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु जौनपुर भेज दिया।

Jaunpur News
मृतक की फ़ाइल फ़ोटो

जानकारी के अनुसार महराजगंज थाना क्षेत्र के चारों गांव निवासी संतलाल सरोज (35) पुत्र राम उजागिर की सुजानगंज थाना क्षेत्र के कोलाहल पुर गांव में ससुराल है। उसकी पत्नी सुमन देवी गर्भवती होने के कारण प्रशव हेतु अपने मायके कोलाहल पुर गांव आई थी। जहां 15 दिन पहले उसने एक पुत्री को जन्म दिया था। 

बताया जाता है बेटी और पत्नी को देखने हेतु संतलाल सरोज बुधवार को अपनी बाइक से अपनी ससुराल कोलाहल पुर गांव आया था। रात में वह रूकने के बाद गुरुवार की सुबह वह अपनी बाइक से घर जाने के लिए रवाना हुआ। वह जैसे ही सई नदी पुल हुआ के पास पहुंचा था कि सामने से आ रही तेज रफ्तार वैगनआर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे वह गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। 

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सुजानगंज थाना पुलिस ने उसे घायलावस्था में उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज लाया। जहां उसे देखते ही चिकित्साधिकारी ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जेब में मिले कागजातों के आधार पर उसके परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंच शव देखते ही करूण क्रंदर करने लगे। मृतक की पत्नी सुमन देवी रो-रोकर बेहोश हो जा रही थी। दो वर्ष की बेटी सोनाक्षी तथा 15 दिन की बेटी आदिती के सिर से पिता का साया उठ गया।


WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now