कन्नौज जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में गोपालपुर गांव की एक दर्दनाक घटना में बारिश के चलते एक कच्चे मकान की छत ढह गई। इस हादसे में छत पर सो रहे एक ही परिवार के 6 सदस्य मलबे में दब गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को बाहर निकाला, लेकिन दो सगे भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी अन्य सदस्यों को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तराई और पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज भी हल्की बारिश की संभावना है, जिससे स्थिति और भी बिगड़ सकती है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।