UP weather: उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर जारी है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। लगातार हो रही भारी बारिश से राज्य के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। अवध क्षेत्र में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिसके चलते जनसामान्य को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अब तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में पूरे प्रदेश में कुल 17 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें से 6 लोगों की मौत मकान ढहने और बिजली गिरने से हुई है।
कन्नौज जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में गोपालपुर गांव की एक दर्दनाक घटना में बारिश के चलते एक कच्चे मकान की छत ढह गई। इस हादसे में छत पर सो रहे एक ही परिवार के 6 सदस्य मलबे में दब गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को बाहर निकाला, लेकिन दो सगे भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी अन्य सदस्यों को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तराई और पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज भी हल्की बारिश की संभावना है, जिससे स्थिति और भी बिगड़ सकती है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now