जौनपुर: जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गड़ेरियहा मोड़ के समीप पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। आरोपी का चालान कर दिया गया। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय के मुताबिक राजाबाजार चौकी प्रभारी मंशा राम पुलिस टीम के साथ गड़ेरियहा मोड़ के पास गुरुवार की सुबह चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम शब्बीर पुत्र सत्तार निवासी मुरादपुर कोटिला थाना बदलापुर उम्र 35 वर्ष बताया। तलाशी में उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी महराजगंज थाने में पहले से अपराधिक मुकदमे में नफ़र वांछित था जिसे गिरफ्तार कर आर्मस एक्ट अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान हेतु न्यायालय भेज दिया गया।