दर्ज मुकदमे के अनुसार, महिला का पति रोजी रोटी के सिलसिले में शहर रहता है। पीड़ित महिला ने बताया कि ग्राम प्रधानपति से आवास के लिए कई बार सिफारिश कर चुकी थी, बताया कि ग्राम प्रधान उसे आज कल करते रहे। पीड़ित महिला का कहना है कि 10 सितंबर को शाम 6 बजे, प्रधानपति सम्मनपुर बदलापुर जौनपुर मेरे घर के पास से गुजर रहे थे। उन्होंने मुझे देख अपने घर आकर फार्म भरवाने की बात कही और बोले कि वह अगले महीने कॉलोनी दिला देंगे।
आरोप है कि महिला जब प्रधानपति विनय कुमार प्रचेता के घर पहुँची तो प्रधानपति अपने कमरे में लेटे हुए थे, कमरे में प्रवेश करते ही उन्होंने दरवाजा बंद कर दिया और कहा कि मेरी पत्नी घर पर नहीं है। कालोनी लेनी है तो मेरे साथ शारीरक सम्बन्ध बनाना होगा, विरोध करने पर मेरे साथ गाली गलौज किये और जबरन बलात्कार किया और धमकी दिया कि यदि इस बारे में किसी को बताती हो, तो जान से मार दूंगा। उक्त मामले में संबंधित बी. एन. एस. की धाराओं में खुटहन थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच शुरू कर दी है।