Jaunpur News : वाहन की भिडंत से बाइक सवार की मौत
मछलीशहर : जौनपुर रायबरेली हाइवे पर ग्राम परसुपुर के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।
नगर के सादिकगंज निवासी मोहम्मद असलम 41 वर्ष पुत्र मोहम्मद अशरफ रविवार भोर में अपनी बाइक सीडी डीलक्स से रोज की भांति सब्जी मंडी मुंगरा बादशाहपुर सब्जी खरीदने जा रहे थे। अभी ग्राम परसुपुर पहुंचे ही थे कि अचानक तेज़ गति विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक जोरदार टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन ने हाईवे एंबुलेंस की सहायता से सीएससी मछलीशहर लेकर आए। जहां पर चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई आफताब आलम की तहरीर पर कोतवाली पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है। युवक की मृत होने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया है। मामले बाबत प्रभारी निरीक्षक अशेष नाथ सिंह ने बताया की मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात चार पहिया वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।