घटना की खबर वायरल होते ही थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर निरीक्षण के बाद बदमाशो की तलाश में जुट गयी है। घटना की खबर मिलने पर जिला स्तरीय अधिकारी भी मौके वारदात पर पहुंच कर छानबीन कर रहे है। बताया जा रहा है कि प्रमोद जैसे ही अपने घर से निकाल कर सड़क पर आये तभी शादी का कार्ड देने के बहाने बदमाशों ने कार सवार प्रमोद यादव जो भाजपा के जिला मंत्री को गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया, सुपर स्पेलंडर सवार दो बदमाशो ने गोली मार फरार हो गए, मोटरसाइकिल सवार बदमाशो का पीछा पुलिस टीम कर रही है। वही इस घटना की सूचना जैसे ही भाजपा जिलाध्यक्ष को हुई वैसे ही पूरी टीम के साथ पुष्पराज सिंह जिला अस्पताल पहुंच गए।
Jaunpur News : जौनपुर में बेखौफ बदमाशो ने भाजपा जिला मंत्री प्रमोद यादव को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत
3/07/2024
जौनपुर। यूपी के जनपद जौनपुर अंतर्गत थाना सिकरारा क्षेत्र स्थित बोधापुर गांव में तड़तड़ाई गोलियां, बोधापुर निवासी भाजपा के जिला मंत्री प्रमोद कुमार यादव को दिन दहाड़े लगभग 10 बजे के आसपास मोटरसाइकिल सवार बदमाश गोली मारकर फरार हो गये है। घायल को तत्काल जिला अस्पताल भेजवाया गया है।