खेतासराय (जौनपुर)। दिग्गज सपाई और चार बार के पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरेंद्र यादव ने पार्टी को अलविदा कर बीजेपी ज्वाइन कर लिया। गुरुवार की देर शाम सूबे के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव ने जिला मुख्यालय पर पार्टी कार्यक्रम में उन्हें सदस्या ग्रहण कराया। इसके अलावा एक सभासद ने भी सत्तारुढ़ पार्टी का दामन थामा।
थाना क्षेत्र के शाहापुर गांव निवासी श्री यादव खुद और पत्नी समेत वार्ड नं 9 से चार बार जिला पंचायत सदस्य रहे। मुख्यालय पर विधानसभा मिलन समारोह में बीजेपी में शामिल हुए उक्त नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछड़ों को सम्मान कर रहे है। वह उनके नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता लिया हूँ। विकास पुरुष मंत्री ने जिले के विकास में तस्वीर बदल दी है। जनता पुनः केंद्र में विश्व लोकप्रिय नरेंद्र मोदी को पूरे जनमत के साथ प्रधानमंत्री बनाने जा रही है । खेतासराय नगर पंचायत के सभासद अमित सोनकर ने भी पार्टी जॉइन किया। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह, मंत्री प्रतिनिधि अजय सिंह, मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।