मुंगराबादशाहपुर जौनपुर / जनपद में पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में शैलेन्द्र कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन व अतर सिंह, क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुगराबादशाहपुर त्रिवेणी सिंह मय हमराह पुलिस बल द्वारा दिनांक-08.11.2023 को काछीडीह मोड़ पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि उसी दौरान एक मोटरसाइकिल से एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। जिसे पुलिस बल द्वारा रुकने का इशारा किया गया लेकिन वह रुका नही तथा वहां से भागने लगा। पुलिस बल द्वारा पीछा किया जाने लगा तो उक्त मोटरसाइकिल सवार पुलिस बल पर जान की मारने की नियत से फायरिंग करने लगा। पुलिस द्वारा आत्म सूरक्षार्थ फायरिंग की गयी ,जिससे एक गोली मोटरसाइकिल सवार बदमाश के पैर में लगी तथा वह घायल होकर गिर गया। घायल बदमाश से पूछताछ की गयी तो अपना नाम पता नूर हसन पुत्र नूर अहमद निवासी रामगढ़ थाना मीरगंज जनपद जौनपुर बताया। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। घायल अभियुक्त के पास से हुई बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Jaunpur News: पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में एक कुख्यात शातिर अपराधी घायल अवस्था मे गिरफ्तार
Get the latest breaking news on Avpnews24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.
Wednesday, November 08, 2023