Arrival of UP Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya today.
बांदा । प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को लखनऊ से हेलीकॉप्टर के जरिए चित्रकूट होकर बांदा आ रहे हैं। उप मुख्यमंत्री प्रातः 10:50 बजे यहां पहुचेंगे। इसके पश्चात 12:00 बजे मण्डलायुक्त सभागार में ब्लाक प्रमुखों एवं खण्ड विकास अधिकारियों के सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके पश्चात पत्रकारों से बातचीत करेंगे। इसके पश्चात जिले की विकासशील तथा निमार्णाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके बाद केशव प्रसाद मौर्य 1:35 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। 1:55 बजे वहां से चलकर 2:00 बजे मेडिकल कॉलेज के प्रेक्षाग्रह मे नारी शक्ति वंदन महिला सम्मेलन मे मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत करेंगे। कार्यक्रम मे भाग लेने के पश्चात उप मुख्यमंत्री 3:00 बजे बांदा से चित्रकूट रवाना होंगे।