रिपोर्ट - अमित कुमार पाण्डेय
बदलापुर (जौनपुर) । बदलापुर में 30 सितंबर 2023 दिन शनिवार को प्रसाद होमियोपैथिक क्लीनिक निकट घनश्यामपुर रोड एचडीएफसी बैंक के पीछे नि:शुल्क चिकित्सा सेवा एवं दवा वितरण कैंप का आयोजन किया गया है। प्रसाद होमियोपैथिक क्लीनिक के चिकित्सक एवं समाजसेवी डा. प्रमोद कुमार मिश्र ने बताया कि जरूरतमंद व्यक्तियों को सामान्य से लेकर आसाध्य रोगियों का निशुल्क दवा एवं उपचार हेतु कैंप का आयोजन किया गया है।
जिसमें विशेष चिकित्सक डा. शिव प्रकाश तिवारी, डा. अजय कुमार सिंह, डा. अमरनाथ पाण्डेय, डा. अनुराधा मिश्रा, डा. बृजेश कुमार सिंह की उपस्थिति में लोगों का निशुल्क चिकित्सा सेवा समय दिन में 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक दी जाएगी। कैंप के संयोजक जटाशंकर सिंह ने कहा की अधिक से अधिक संख्या में लोग आ करके इस सेवा का लाभ उठाएं।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now