Type Here to Get Search Results !

मोहर्रम त्यौहार के जुलूस में विवादित नारेबाजी कर सम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वाले 33 असामाजिक तत्वो को किया गया गिरफ्तार

मीरगंज, जौनपुर । आपको बता दे कि दिनांक 29.07.2023 को मोहर्रम ताजिया दफन जुलूस के दौरान ग्राम गोधना,किसुनदासपुर के मुस्लिम सम्प्रदाय के व्यक्तियों द्वारा समय करीब 2 बजे गोधना किसुनदासपुर बार्डर पर स्थित शिव मन्दिर के सामने भारत की एकता और अखण्डता को प्रतिकूल प्रभाव डालने के उद्देश्य से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा आपत्तिजनक नारे लगाये गये। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस प्रकार की नारेबाजी से राष्ट्र भावनाएं आहत हुयी है तथा लोगो में काफी आक्रोश व्याप्त है। उक्त घटना को जौनपुर पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान में लेकर नारेबाजी करने वाले कुल 33 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध मु0अ0सं0 74/2023 धारा 153A/153B/188/295A/505(2) भा0द0वि0 का मुकदमा थाना मीरगंज जौनपुर पर पंजीकृत किया गया। और कार्यवाही करते हुए सभी 33 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करते हुए आवश्यक कार्यवाही सभी का चालान न्यायालय किया गया।  

image1



हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
Join Now +