Type Here to Get Search Results !

हर-हर महादेव जयघोष के साथ गूंजा शिवालय, डीएम और एसपी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा। avpnews24

जलालपुर। क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव के नाम से प्रसिद्घ प्राचीन व ऐतिहासिक शिव मंदिर पर सावन के प्रारम्भ होते ही पहला सोमवार की वजह से कांवरियों समेत ह



जलालपुर। क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव के नाम से प्रसिद्घ प्राचीन व ऐतिहासिक शिव मंदिर पर सावन के प्रारम्भ होते ही पहला सोमवार की वजह से कांवरियों समेत हजारों शिव भक्तों ने जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना किया।रविवार के शाम से ही कांवरियों का जत्था त्रिलोचन महादेव मंदिर पर इकट्ठा होने लगा।



सोमवार को तीन बजे भोर में मंदिर का मुख्य गेट खुलते ही पुरा मंदिर हर-हर महादेव के जयकारे से गुंजने लगा।शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए कांवरियों सहित गैरजनपद से आये व क्षेत्रिय शिव भक्तों की लंबी कतार लग गयी।जो दोपहर 2 बजे तक लगी रही।लोगों का आस्था बाबा भोले नाथ के प्रति काबिले तारीफ था।दोपहर में पहुंचे जौनपुर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व पुलिस अधीक्षक डा.अजय पाल शर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।श्री झा ने कांवरियों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए कड़े निर्देश दिये।जिलाधिकारी के आदेश पर 24 घंटे स्वास्थ कर्मियों की तैनाती,एंबुलेंस की व्यवस्था की शिव भक्तों के लिए की गयी थी।मंदिर की सुरक्षा खुद केराकत सीओ गौरव शर्मा के निगरानी में हो रहा था।सीओ मंदिर परिसर व मेले का चक्रमण करते रहे।जलालपुर थानाध्यक्ष राम सरिख गौतम समेत जिले के कई थानाध्यक्ष भारी पुलिस बल के साथ मंदिर सुरक्षा में लगाऐ गये थे।कांवरियों तथा दर्शनार्थियों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए पुलिस कर्मियों सहित महिला पुलिस कर्मी और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की गयी थी।इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुराग वर्मा,मंदिर प्रबंधक मुरलीधर गिरि,फिल्म अभिनेता/समाजसेवी चन्दन सेठ,गुरूगोपाल सिंह,सोनू गिरि,सत्यम अग्रहरी,जितेन्द्र मिश्रा,सुदर्शन मिश्रा इत्यादि लोग डटे रहे।संचालन रामचन्द्र  सिंह ने किया।

रिपोर्ट - जयप्रकाश तिवारी

Below Post Ad

पढ़ें अपने जिले की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now