Type Here to Get Search Results !

क्षेत्राधिकारी शाहगंज द्वारा दिलाई गई मजदूर को 5 साल पुरानी मजदूरी। Jaunpur News

शाहगंज । अपर पुलिस अधीक्षक जौनपुर नगर के कुशल मार्गदर्शन में आवेदक जगदम्बा प्रसाद,क्षेत्राधिकारी शाहगंज द्वारा दिलाई गई मजदूर को 5 साल पुरानी मजदूरी।

 

image
- फोटो -

शा हगंज । अपर पुलिस अधीक्षक जौनपुर नगर के कुशल मार्गदर्शन में आवेदक जगदम्बा प्रसाद पुत्र बनवारी लाल निवासी ग्राम व पोस्ट पट्टी चकेसर थाना शाहगंज जौनपुर द्वारा बताया गया कि मेरी मजदूरी 15000/- रुपये करीब 5 साल से फँसी हुयी थी।

आवेदक ने बताया कि कई सालो से मैं इधर उधर दौड रहा था तब मैं परेशान होकर क्षेत्राधिकारी शाहगंज के समक्ष पेश हुआ तो दिनांक 22.07.2023 को श्री शुभम तोदी क्षेत्राधिकारी शाहगंज जौनपुर द्वारा कुल बकाया मजदूरी 15000/- रुपये कान्ट्रेक्टर प्रदीप यादव से मजदूर जगदम्बा प्रसाद को दिलवाया गया। मजदूर जगदम्बा प्रसाद अपना बकाया पैसा पाकर क्षेत्राधिकारी शाहगंज का आभार व्यक्त किया गया ।

और मजदूर मिठाई लेकर खुद क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुँच गया और क्षेत्राधिकारी शाहगंज को मजदूरी दिलवाने हेतु कोटि-कोटि धन्यवाद व्यक्त किया।


WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now