सौरभ यादव ने सिल्वर पदक जीत कर गांव का नाम रोशन किया , पहलवानो ने किया स्वागत
6/17/2023
जौनपुर धर्मापुर : ब्लाक के गजना गांव के सौरभ ने सिल्वर पदक जीत कर गांव और जनपद से लेकर प्रदेश तक नाम रोशन किया है। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गजना निवासी लालमन यादव का 17 वर्षीय पुत्र सौरभ यादव एशीयार्ड में 80 किलो भार वर्ग में थ्री स्टाइल कुश्ती वर्ग के बिस्केट में सिल्वर पदक में जीत हाशिल की शुक्रवार की सुबह भंडरिया स्टेशन पर पहुंचते ही धर्मापुर अखाड़े के पहलवान और गांव के सभ्रान्त लोगो ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।