Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: 16 जून से खुलेंगे सभी परिषदीय विद्यालय, बच्चों के स्वागत की तैयारी शुरू

Jaunpur News: All council schools will open from June 16, preparations for welcoming children begin

Jaunpur News: All council schools will open from June 16, preparations for welcoming children begin

Jaunpur News:
परिषदीय विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियों के बाद अब पढ़ाई का माहौल तैयार किया जा रहा है। बेसिक शिक्षा परिषद के सभी विद्यालय 16 जून से पुनः खुलेंगे। विद्यालयों में साफ-सफाई, सजावट और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।

बीएसए ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) डॉ. गोरखनाथ पटेल ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देशानुसार सभी विद्यालयों को 16 जून से खोलने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वागत के लिए साफ-सफाई, सजावट एवं पठन-पाठन के लिए उपयुक्त वातावरण तैयार करने हेतु शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं।

निरीक्षण के लिए पहुंचेगी उच्च स्तरीय टीमें

बीएसए डॉ. पटेल ने यह भी बताया कि इस बार विद्यालय खुलने के बाद राज्य परियोजना कार्यालय, बेसिक शिक्षा निदेशालय और एससीईआरटी की टीमें स्कूलों और बीएसए कार्यालयों का निरीक्षण करेंगी। इसके अलावा जिला और ब्लॉक स्तर की टास्क फोर्स 16 जून से विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति और मध्यान्ह भोजन व्यवस्था की जांच भी करेगी।

छात्रों को डीबीटी के माध्यम से मिली सहायता 

डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के खातों में यूनिफॉर्म, जूते-मोजे, स्कूल बैग और स्वेटर के लिए धनराशि भेजी है। अब विद्यालय खुलने पर शिक्षक न केवल साफ-सफाई के कार्य में सहयोग करेंगे, बल्कि कागजी औपचारिकताओं को भी पूरा करेंगे।

Below Post Ad

पढ़ें अपने जिले की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now