Jaunpur News: आम तोड़ते समय पेड़ से गिरने पर व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत
Jaunpur News: A person died during treatment after falling from a tree while plucking mangoes
गुरुवार, जून 05, 2025
जौनपुर जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर नेवादा गांव निवासी उमाशंकर सरोज (50 वर्ष) मंगलवार की शाम घर के बगल स्थित बाग में आम तोड़ते समय अचानक पेड़ से नीचे गिर पड़े। सूचना मिलते ही उनकी पत्नी इंद्रावती देवी घबराई हालत में मौके पर पहुंचीं और तत्काल एंबुलेंस बुलाकर उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक उमाशंकर सरोज की पत्नी इंद्रावती देवी इस समय घर पर अकेली हैं। उनके दो बेटे, बीरू और शेरू, रोजगार के सिलसिले में बाहर रहते हैं, जबकि उनकी बेटी सरिता की शादी हो चुकी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दुखद हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

