Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज के 62 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

Jaunpur News: Mohammad Hasan PG College's 62 candidates were selected

Jaunpur News: Mohammad Hasan PG College's 62 candidates were selected

जौनपुर जिले के मोहम्मद हसन पोस्टग्रेजुएट कॉलेज में 17 मई को हुए भव्य वृहद रोजगार मेले में चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट गुरुवार को जारी कर दी गई, जिसने छात्रों के लिए नए भविष्य के द्वार खोल दिए। देश की नामचीन कंपनियों की मौजूदगी में यह आयोजन न सिर्फ कॉलेज के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित हुआ, बल्कि युवाओं के आत्मविश्वास और प्रतिभा को भी एक मंच मिला।

बता दे कि इस मेले में उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस बैंक, सेफ एक्सप्रेस, ओम लॉजिस्टिक, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों ने हिस्सा लिया और विद्यार्थियों को रोजगार के सुनहरे अवसर प्रदान किए।

चयन परिणाम कुछ इस प्रकार रहे:

  • उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस बैंक: 30 अभ्यर्थी चयनित
  • सेफ एक्सप्रेस: 13 अभ्यर्थियों को नियुक्ति
  • ओम लॉजिस्टिक: 2 अभ्यर्थियों का चयन
  • एचडीएफसी बैंक: 16 की स्क्रीनिंग
  • एक्सिस बैंक: 1 अभ्यर्थी स्क्रीनिंग में सफल

छात्र-छात्राओं ने अपने आत्मविश्वास, संवाद कौशल और व्यावसायिक दक्षता से कंपनियों के प्रतिनिधियों को प्रभावित किया। कॉलेज परिसर में पूरे दिन उत्साह और ऊर्जा का वातावरण बना रहा। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खाँ ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, आज का दिन हमारे विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणास्रोत है। कड़ी मेहनत, समर्पण और ईमानदारी से सफलता सुनिश्चित की जा सकती है।

उन्होंने कहाकि जुलाई माह के पहले सप्ताह में एक और विशाल रोजगार मेले का आयोजन प्रस्तावित है, जिसमें और भी बड़ी कंपनियाँ भाग लेंगी। उन्होंने विद्यार्थियों से इस अवसर का भरपूर लाभ उठाने की अपील की। इस रोजगार मेले ने न केवल कॉलेज की प्रतिष्ठा को नई ऊँचाई दी, बल्कि क्षेत्र के युवाओं में रोजगार के प्रति नई जागरूकता और उत्साह का संचार किया। छात्र-समुदाय और अभिभावकों में इसे लेकर बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली है।

Below Post Ad

पढ़ें अपने जिले की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now