Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: जल जीवन मिशन के तहत तोड़ी गई सड़कों की मरम्मत नहीं, ग्रामीणों को हो रही भारी परेशानी, विभाग मौन

Jaunpur News: Roads broken under Jal Jeevan Mission are not being repaired, villagers are facing a lot of trouble, department is silent

हुबलाल यादव / महराजगंज (जौनपुर): जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पाइपलाइन बिछाने के नाम पर तोड़ी गई सड़कों की मरम्मत अब तक नहीं की गई है, जिससे स्थानीय जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वर्षों पूर्व शुरू की गई योजना के अंतर्गत महराजगंज ब्लॉक के कई गांवों जैसे मल्लूपुर, चारों, गद्दोपुर, केवटली, बसहरा कला, चरियाही, राजपुर, रूखार, सीड़ और ठेंगहां में पाइपलाइन बिछाने का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है।

Jaunpur News: जल जीवन मिशन के तहत तोड़ी गई सड़कों की मरम्मत नहीं, ग्रामीणों को हो रही भारी परेशानी, विभाग मौन

कई गांवों में नलों की टोटियां सूखी हैं, जबकि अन्य स्थानों पर पाइप तो डाले गए लेकिन सड़कों की मरम्मत नहीं की गई। ठेकेदारों द्वारा मुख्य मार्गों के बीचों-बीच खड़ंजा और सड़कों को मशीनों से तोड़कर पाइप डाल दिए गए, लेकिन उन्हें उसी हालत में छोड़ दिया गया। इससे आवागमन बेहद कठिन हो गया है और आए दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। केवटली के प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश सोनी ने बताया कि उनके गांव के चार मुख्य मार्ग जैसे केवटली पासी बस्ती, मुस्लिम बस्ती, यादव बस्ती और डेल्हूपुर की अस्पताल रोड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं। ठेकेदार लगभग दो वर्षों से लापता हैं, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।

गद्दोपुर में पूरालाल रोड से हरेंद्र सिंह के घर तक दलित बस्ती को जोड़ने वाला खड़ंजा भी पूरी तरह से उखाड़ दिया गया है, जिससे ग्रामीणों का निकलना मुश्किल हो गया है। चरियाही ग्राम पंचायत के प्रधान बृजलाल यादव ने बताया कि मल्लूपुर गांव में अभी तक पाइपलाइन का कोई काम शुरू ही नहीं हुआ है, जबकि योजना के नाम पर चरियाही तक सड़कें उखाड़ी जा चुकी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब सड़कों को खोदा गया था, तब विभाग की ओर से ठेकेदारों ने यह आश्वासन दिया था कि सभी रास्तों की मरम्मत जल्द कर दी जाएगी। लेकिन वर्षों बीत जाने के बाद भी स्थिति जस की तस है।

इस संबंध में क्षेत्रीय जेई कामरान का कहना है कि संबंधित ग्राम प्रधानों से बातचीत चल रही है और जल्द ही सभी क्षतिग्रस्त मार्गों की मरम्मत कराई जाएगी।

Below Post Ad

पढ़ें अपने जिले की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now