Type Here to Get Search Results !

जौनपुर में किशोर से अश्लील हरकत करने वाला अधेड़ गिरफ्तार, सीसीटीवी में कैद हुई हरकतें

Middle aged man arrested for sexually abusing a teenager in Jaunpur, his act was captured on CCTV
middle-aged-man-arrested-for-sexually-abusing-a-teenager-in-jaunpur-his-act-was-captured-on-cctv

Jaunpur News: जनपद जौनपुर के गौराबादशाहपुर में गुरुवार देर शाम एक शर्मनाक मामला सामने आया, एक गांव में खेल रहे एक किशोर के साथ अश्लील हरकत की गई। मामला उस वक्त की है जब पीड़ित किशोर अपने घर के आस - पास खेल रहा था। इसी दौरान गांव के ही एक अधेड़ व्यक्ति ने उसे पकड़ लिया और अश्लील हरकतें करने लगा।

घर के पास लगे सीसीटीवी में कैद हुई अश्लील हरकतें

किशोर किसी तरह खुद को छुड़ाकर भागा और घर जाकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों ने तत्काल घर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें घटना की पुष्टि हुई।

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, गिरफ्तार 

पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को ग्रामोदय इंटर कॉलेज मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

Below Post Ad

पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now