Type Here to Get Search Results !

जौनपुर मे चलती बाइक पर गिरा आम का पेड़, बाइक सवार की मौत, पुत्री और भतीजी घायल

Jaunpur News: Mango tree fell on a moving bike in Jaunpur, bike rider died, daughter and niece injured

Mango tree fell on a moving bike in Jaunpur, bike rider died, daughter and niece injured
बाइक सवार की मौत (AI-generated image)

जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र अंतर्गत पिलकिछा खोभरियां गांव के पास स्थित सेंवई नाला पुल के समीप शुक्रवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। आंधी-तूफान के दौरान सड़क किनारे खड़ा आम का पेड़ अचानक गिर पड़ा, जिसकी चपेट में आकर बाइक सवार व्यक्ति की  दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसकी पुत्री और भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों को इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, ओइना गांव निवासी 45 वर्षीय हीरालाल गौतम शुक्रवार रात अपनी 14 वर्षीय पुत्री नेहा और 15 वर्षीय भतीजी काजल को साथ लेकर बाइक से खुटहन बाजार किसी आवश्यक कार्यवश गए थे। काम निपटाने के बाद तीनों रात करीब नौ बजे घर लौट रहे थे। रास्ते में जैसे ही वह सेंवई नाला पुल के पास पहुंचे, अचानक तेज आंधी चलने लगी। इसी दौरान सड़क किनारे खड़ा एक आम का पेड़ तेज हवाओं के झोंके से उखड़कर उनकी बाइक पर गिर पड़ा। जिसकी चपेट में आकर तीनों घायल हो गए।

आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल एंबुलेंस बुलवाकर सभी घायलों को अस्पताल भेजवाया। डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल और फिर वहा से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। बीएचयू  ट्रामा सेंटर पहुंचने पर डॉक्टरों ने हीरालाल गौतम को मृत घोषित कर दिया। वहीं नेहा और काजल का इलाज जारी है। हादसे के बाद परिवार में मातम का माहौल है।

Below Post Ad

पढ़ें अपने जिले की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now