जौनपुर: भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात और प्रदेशभर में जारी हाई अलर्ट के मद्देनज़र जौनपुर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। शुक्रवार को भारी पुलिस बल के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने शहर के प्रमुख व संवेदनशील इलाकों कोतवाली क्षेत्र, बड़ी मस्जिद, अटाला मस्जिद समेत अन्य स्थानों में सघन गश्त और निरीक्षण अभियान चलाया।
गश्ती के दौरान पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी और सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की। अधिकारी आम नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी असामान्य गतिविधि की तत्काल सूचना देने की अपील कर रहे हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जौनपुर पुलिस हर संभावित परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now