जौनपुर जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा लमहन में स्थित एक पंचर बनाने की दुकान को अराजक तत्वों ने बीती रात आग के हवाले कर दिया। इस घटना में दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया, जिससे दुकान मालिक को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।
![]() |
अराजक तत्वों ने गुमटी को किया आग के हवाले |
मिली जानकारी के अनुसार, उक्त गाव निवासी विजयनाथ गुप्ता लमहन स्थित प्राथमिक विद्यालय के बगल, शाहगंज-प्रयागराज रोड किनारे एक छोटी सी गुमटी में पंचर की दुकान चलाते थे। बता दे कि, यही उनकी आजीविका का एकमात्र साधन था, जिससे वह अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे।
बताया जा रहा है कि बीती रात करीब 3 बजे कुछ अराजक तत्वों ने उनकी दुकान में आग लगा दी। आग की लपटों में दुकान में रखा साइकिल व अन्य संबंधी सारा सामान जलकर राख हो गया। संयोगवश उसी समय गांव के कुछ लोग एक बारात से लौट रहे थे, जिन्होंने गुमटी में लगी आग को देखा और तत्काल दुकन्न मालिक को सूचना दी। आनन फानन मे विजयनाथ गुप्ता मौके पर पहुंचे देखा कि उनकी पूरी दुकान आग की चपेट में आकर जल चुकी थी। उन्होंने बताया कि दुकान में करीब 25 से 30 हजार रुपये का सामान था, जो पूरी तरह जल गया। पीड़ित ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।