Type Here to Get Search Results !

जौनपुर में गो-तस्करों ने पिकअप से पुलिसकर्मी को कुचला, सिपाही की मौत; मुठभेड़ में एक तस्कर ढेर, दो घायल

यूपी के जनपद जौनपुर में शनिवार रात गो-तस्करों ने पुलिस चेकिंग के दौरान एक सिपाही को पिकअप वाहन से कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।

Cow smugglers crush policeman with pickup in Jaunpur; One smuggler killed, two injured in encounter
सिपाही दुर्गेश सिंह की फोटो

यूपी के जनपद जौनपुर में शनिवार रात गो-तस्करों ने पुलिस चेकिंग के दौरान एक सिपाही को पिकअप वाहन से कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। वारदात के बाद पुलिस ने करीब 60 किलोमीटर तक पीछा कर वाराणसी में बदमाशों को घेर लिया। मुठभेड़ में एक तस्कर ढेर हो गया, जबकि दो अन्य घायल हो गए।

गो-तस्करों ने सिपाही को कुचला, मौत

17 मई की रात करीब 12 बजे चंदवक थाना क्षेत्र में खुज्झी मोड़ के पास पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। टीम में थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह सहित 8-10 पुलिसकर्मी मौजूद थे। इसी दौरान आजमगढ़ की ओर से एक पिकअप वाहन में सवार गो-तस्कर आए। पुलिस को देखकर वे भागने लगे। ड्यूटी पर तैनात सिपाही दुर्गेश सिंह ने वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन तस्करों ने उन्हें कुचल दिया और मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल सिपाही को तत्काल उनके साथी पुलिसकर्मियों ने उठाकर वाराणसी ट्रॉमा सेंटर पहुँचाया, जहाँ इलाज के दौरान रात 12:46 बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

तस्करो ने खुद को घिरता देख पुलिस पर की फायरिंग

सिपाही की शहादत के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी। सूचना मिलते ही एसओजी (SOG) और आसपास के थानों की पुलिस अलर्ट हो गई। जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी गई और तस्करों की तलाश में कॉम्बिंग शुरू हुई। पुलिस टीम तस्करों का पीछा करते हुए वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के ताला बेला गांव तक पहुंची, जहां तस्करों ने पिकअप वाहन छोड़ दिया। इसके बाद वे दो बाइकों पर तीन-तीन लोग सवार होकर चंदवक की ओर भाग निकले। पुलिस टीम ने तस्करों का पीछा जारी रखा और कोइलारी बाजार के पास स्थित सतमिश्रा गांव में उन्हें घेर लिया। खुद को घिरता देख तस्करों ने पुलिस टीम पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। 

अपनी सुरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में तस्कर सलमान पुत्र मुसाफिर (निवासी मुथरापुर कोटवा, थाना जलालपुर) को सीने में गोली लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, दो अन्य तस्कर नरेंद्र यादव (निवासी रमना, चौबेपुर, वाराणसी) और गोलू यादव (निवासी टड़िया, थाना अलीनगर, चंदौली)  के पैरों में गोली लगने से वे घायल हो गया। वही, 3 बाइक सवार बदमाश पुलिस को चकमा देते हुए फरार हो गए। मामले की गहन जांच की जा रही है, और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि इस पूरे नेटवर्क का जल्द ही भंडाफोड़ किया जाएगा। 

मृतक दुर्गेश सिंह 2011 में पुलिस विभाग में हुए थे भर्ती 

चंदौली जनपद के सकलडीहा थाना क्षेत्र के उकनी गांव के पुलिसकर्मी दुर्गेश सिंह की दुखद मृत्यु ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है। दुर्गेश सिंह 2011 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। इनके पिता दीनानाथ सिंह किसान हैं, जबकि उनकी माता उर्मिला देवी एक ग्रहणी हैं। वर्ष 2015 में दुर्गेश की शादी प्रियंका सिंह से हुई थी, जो एक प्राइमरी स्कूल में सरकारी शिक्षिका हैं। इनकी दो बेटियाँ हैं एक की उम्र 6 साल और दूसरी की उम्र 2 साल है।

सेवा काल का विवरण

2011 मे दुर्गेश सिंह ने पुलिस फोर्स को जॉइन किया और 2011 से 2020 तक जौनपुर जिले में तैनात रहे। 2021 से 2024 प्रयागराज में जीआरपी में सेवा दी। 2024 से अब तक एक बार फिर जौनपुर में तैनाती मिली थी।

WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now