अखण्ड राजपूताना सेवासंघ द्वारा 23मई को आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम आशीर्वाद
क्षेत्र के बदलापुर तहसील के कुशहां धनश्यामपुर श्री समरथ्थी राजाराम दिव्यांग एंव बालिका शिक्षण संस्थान में 23 मई दिन शुक्रवार को अखण्ड राजपूताना सेवा संघ द्वारा वैवाहिक कार्यक्रम एंव आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया है। युक्त जानकारी राष्टीय अध्यक्ष ठाकुर आर पी सिंह दुर्गवंश और जौनपुर जिलाध्यक्ष ठाकुर अरूण सिंह ने दी है।
हुबलाल यादव (वरिष्ठ पत्रकार)