Type Here to Get Search Results !

जौनपुर मे दिनदहाड़े युवक की हत्या करने वाला आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार, आरोपी बोला- मृतक का बेटी से संबंध था

the-accused-who-murdered-a-youth-in-broad-daylight-in-jaunpur-was-arrested-within-a-few-hours

जौनपुर जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के समाधगंज बाजार के पास बुधवार को दिनदहाड़े हुई युवक की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुलझा लिया। मृतक अनुज यादव पुत्र भोला यादव निवासी जमालपुर, थाना मछलीशहर, की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप उसी के गांव के मनोज यादव पर लगा है, जिसे घटना के कुछ ही घंटे में ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

The accused who murdered a youth in broad daylight in Jaunpur was arrested within a few hours, the accused said- the deceased had a relationship with his daughter

घटना की सूचना मिलते ही थाना सिकरारा पुलिस के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मनोज यादव के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गईं। संयुक्त प्रयासों के फलस्वरूप उसी दिन अभियुक्त मनोज यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक अनुज यादव का उसकी पुत्री से मेल-जोल और संबंध थे, जिससे नाराज होकर उसने चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी।

Below Post Ad

पढ़ें अपने जिले की ताज़ा और विश्वसनीय खबरें Avp News24 पर

Google News पर फॉलो करें - Click Now

WhatsApp चैनल से जुड़ें - Click Now

X (Twitter) पर फॉलो करें - Click Now
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now