पुलिस को युवती की शिनाख्त करने में सात घंटे का समय लगा
पत्रकारों से बातचीत के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर अरविंद वर्मा ने बताया कि 28 फरवरी को कमला हॉस्पिटल के सामने कूड़े के ढेर में एक सूटकेस में युवती की लाश मिली थी। युवती की शिनाख्त करने में सात घंटे का समय लगा। युवती के शिनाख्त होते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी के डर से आरोपी ने सूटकेस में रख कर नाले में फेंका था शव
आरोपी विशाल ने बताया कि वह कई वर्षों से मृतका से प्रेम संबंध में था। हालांकि युवती की शादी हो गई इसके बाद भी विशाल का प्रेम जारी रहा। कुछ समय पश्चात युवती की शादी टूट गई। विशाल की मुलाकात जारी रही। 24 फरवरी को दोनों जौनपुर आए और मछलीशहर पड़ाव के पास रुके। 25 फरवरी को किसी बात को लेकर विवाद हुआ और आरोपी ने लोहे के पल्टे से महिला पर हमला कर दिया। महिला के बेहोश होने पर, गिरफ्तारी के डर से उसने शव को सूटकेस में रखकर रिक्शे से नाले में फेंक दिया।
एसपी सिटी के मुताबिक दोनों विवाह करना चाहते थे, लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं थे। आरोपी विशाल वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के मूडादेव पोस्ट टिकरी का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल लोहे का पल्टा बरामद कर लिया है। विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी का चालान न्यायालय भेज दिया गया।
इसे भी पढ़ें : जौनपुर में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार अध्यापिका की मौत