जौनपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जौनपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्त को 12 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।
इसे भी पढ़ें : जौनपुर पुलिस ने सूटकेस में मिली लाश का किया खुलासा, प्रेमी ने हत्या कर नाले में फेंका था शव
बता दे कि लाइन बाजार पुलिस टीम ने सीहीपुर अंडरपास के पास से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान कमल कुमार चौहान (निवासी आसमान पट्टी, थाना लाइन बाजार, जनपद जौनपुर), सतीश कुमार यादव (निवासी रतनपुरा, थाना बानसूर, जनपद अलवर, राजस्थान) और राजेश्वर चौहान (निवासी आशापुर, थाना औराई, जनपद भदोही) के रूप में हुई।