सदर राशिद खान सीरत कमेटी ने रमजान के पवित्र माह में लाइट, सफाई, पानी की व्यवस्था को लेकर सौंपा ज्ञापन
रमज़ान पवित्र माह की शुरुवात में सीरत कमेटी के जिम्मेदारो ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
संवाददाता : फैज खान (मछलीशहर)
मछलीशहर जौनपुर। राशिद खान अध्यक्ष सीरत कमेटी मछली शहर जौनपुर के द्वारा उपजिलाधिकारी मछलीशहर को ज्ञापन दिया गया कि रमजान का पवित्र महीना दिनांक 1/3/2025 से शुरू हो रहा है। एक माह तक रमजान का महीना रहेगा। जिसमें सेहरी में लाइट पानी की विशेष व्यवस्था, व मस्जिदों के सामने विशेष साफ सफाई की व्यवस्था कराया जाना अति आवश्यक है। वर्तमान में अधिकतर हाई मास्ट लाइट एवं नगर की अधिकतर लाइट खराब पड़ी हुई है जिससे मस्जिद में आने वाले नमाजियों में काफी असुविधा होती है जिसको सही कराया जाना अति आवश्यक है।
इस मौके पर डॉक्टर हस्सान सभासद,फरीद सभासद, ज़ुबैर सभासद, जिया मोहम्मद शुरू सभासद, इश्तियाक खान पूर्व सभासद,शरीफ सभासद, साबिक सदर कल्लू मुस्तफीज खान, मोहम्मद अली, शकील फरीदी, नेहाल, अबू तालिब, इश्तियाक एडवोकेट, रिजवान सिद्दीकी, असजद सिद्दीकी आदि लोग उपस्थित रहे।