महराजगंज (जौनपुर)। कृषि विपणन व मंडी परिषद मंत्री दिनेश प्रताप सिंह से बदलापुर विधानसभा के भाजपा विधायक ने सदन के दौरान शिष्टाचार भेंट करके बदलापुर विधानसभा के अंतर्गत मंडी परिषद से 4 सड़को की स्वीकृति प्रदान की। जिसमे महराजगंज के ग्राम मस्थरी में बक्सा लोहिन्दा पिच रोड़ से एसपीएसम पब्लिक स्कूल से शारदा सहाय खण्ड 36 नहर पिच रोड़ तक नव निर्माण कार्य लम्बाई-900 मीटर, ग्राम भीमपुर नहर पटरी से भीमपुर ब्राह्मण व धोबी बस्ती तक नव निर्माण कार्य लम्बाई-700 मीन, ग्राम गजाधरपुर मेंन नहर से गजहरमऊ ब्राह्मण बस्ती तक नव निर्माण कार्य लम्बाई-1.00 कि.मी, इब्राहिमपुर पुल से शीतला प्रसाद इंटर कॉलेज तक, लंबाई 600 मीन तक सड़क की स्वीकृति प्रदानकी।
इसे भी पढ़ें : जौनपुर पुलिस ने सूटकेस में मिली लाश का किया खुलासा, प्रेमी ने हत्या कर नाले में फेंका था शव
ऐसे में विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने मंत्री का आभार प्रकट किया। विधायक ने बताया कि यह सड़कें बहु उपेक्षित थी जिसकी स्वीकृति मिल गयी है। जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा इससे लोगों को आवागमन में सुगमता होगी।