Jaunpur News: जौनपुर में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार अध्यापिका की जान चली गई। यह घटना शुक्रवार को उस समय हुई जब वह विद्यालय से घर लौट रही थीं। तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें : Jaunpur News: पूर्व सांसद व विधायक रमेश सिंह समेत तीन के खिलाफ अरेस्ट वारंट
जानकारी के अनुसार, खुटहन थाना क्षेत्र के मेढ़ा गांव की रहने वाली दीपा सिंह (44) पत्नी अशोक सिंह, प्राथमिक विद्यालय चौकिया धाम में अध्यापिका के पद पर कार्यरत थीं। शुक्रवार को विद्यालय से घर लौट रही थी, जैसे ही वह सिपाह स्थित हमजा चिश्ती बाबा दरगाह के पास पहुंचीं, एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
इसे भी पढ़ें : जौनपुर में पूर्व ब्लॉक प्रमुख और बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए पूरा मामला
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया, वहीं शिक्षा जगत में भी शोक की लहर दौड़ गई।