मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के ओलंदगंज का है। अधिवक्ता विनय कुमार सिंह ने न्यायालय में शिकायत दर्ज कराई है। उनके पिता राजेंद्र प्रसाद सिंह ने 14 अगस्त 2006 को मोहिनी श्रीवास्तव से मकान नंबर 89/1 खरीदा था। आरोपियों ने मकान के पास 2100 वर्ग फीट जमीन खरीदी थी। उन्होंने कथित तौर पर फर्जी दस्तावेज बनाकर शिकायतकर्ता के मकान को भी शामिल कर 3400 वर्ग फीट का बैनामा लक्ष्य गुप्ता के नाम कर दिया।
इसे भी पढ़ें : Jaunpur News: मछलीशहर तहसील बार बेंच की बैठक में नव नियुक्त तहसीलदार का हुआ स्वागत
29 मई 2021 को आरोपी हरिवंश सिंह, रमेश और दुर्गेश हथियारबंद लोगों के साथ जेसीबी मशीन लेकर आए। उन्होंने वादी का मकान गिरा दिया और करीब दस लाख का सामान ट्रैक्टर से ले गए। थाना और पुलिस अधीक्षक को शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोर्ट ने गवाहों रमाशंकर और राहुल के बयान के आधार पर प्रथम दृष्टया जालसाजी का मामला पाया है। अगली सुनवाई 6 मार्च को होगी।