प्राप्त जानकारी के अनुसार, तेजी बाजार थाना क्षेत्र के कंधी गांव निवासी विवेक कुमार यादव ने बीते 20 फरवरी को पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि महराजगंज पूर्व ब्लॉक प्रमुख अभयराज यादव ने 17 अक्टूबर 2020 को उनके पिता रामअधार यादव से जमीन खरीदने के नाम पर 1.80 लाख रुपये उधार लिए थे। पिता जी के लगातार पैसे की मांग करने पर उनके पिता को अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर धमकाया गया, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगे। इसी चिंता में 21 मई 2024 को उनकी मृत्यु हो गई।
इसे भी पढ़ें : Jaunpur News: पूर्व सांसद व विधायक रमेश सिंह समेत तीन के खिलाफ अरेस्ट वारंट
विवेक कुमार यादव का कहना है कि जब उन्होंने एक सप्ताह पूर्व अभयराज यादव से पैसे की मांग की, तो पूर्व प्रमुख के पुत्र कुंवर ज्योतिरादित्य और उनके चार-पांच साथियों ने रास्ते में रोककर जान से मारने की धमकी दी।
हालांकि, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अभयराज यादव ने बताया कि राजनीतिक द्वेष के कारण विपक्षी द्वारा आरोप लगाया गया है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष पुलिस अधीक्षक के आदेश पर प्रारंभिक जांच के बाद पूर्व ब्लाक प्रमुख व उनके बेटे के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।