जौनपुर। उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो यूनियन द्वारा सातवां ताइक्वांडो चैम्पियनशिप का आयोजन नगर के सुक्खीपुर स्थित आरएन टैगोर सीनियर सेकंडरी स्कूल में किया जा रहा है। चैम्पियनशिप में देश के 22 राज्यों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। दो दिवसीय चैम्पियनशिप में प्रथम दिन यानी सोमवार को देर रात तक खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा चलती रही। तत्पश्चात मेडल वितरण किया गया। ताइक्वांडो फ्रेशर जॉनर में कई राउंड तक चले प्रतियोगिता में दूसरे राज्यों के प्रतिभागियों को कड़ी टक्कर देते हुये जौनपुर की शिवान्या वर्मा, सानवी वर्मा, वैष्णवी मिश्रा, तनु त्रिपाठी, यश गुप्ता ने गोल्ड मेडल जीता। मान्या त्रिपाठी, विशाल प्रजापति सिल्वर ने सिल्वर तो रुद्राक्षी मिश्रा, मान्या साहू, समृद्धि श्रीवास्तव, माईत्री गुप्ता ने कांस्य पदक जीता।
इस बाबत ऑर्गनाइर्जिंग सेक्रेटरी अवधेश मिश्रा ने बताया कि दो दिवसीय नेशनल ताईक्वांडो चैम्पियनशिप में तमिलनाडु, उड़ीसा, कर्नाटक, दिल्ली, पंजाब सहित 22 राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। सुबह से रात्रि तक प्रतियोगिता करायी जा रही है। इस दौरान स्वर्ण, सिल्वर व कांस्य पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तमाम गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now