REPORTED BY : अरनव मिश्रा
जौनपुर, केराकत। जन सेवा संस्थान द्वारा ग्राम खर्शेनपुर प्राइमरी स्कूल, थानागद्दी में एक भव्य वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष समसेर बहादुर यादव और सत्य प्रकाश चौबे के नेतृत्व में 200 गरीब परिवारों को कंबल, साल, गमछा और शर्ट का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. ओम प्रकाश मिश्रा, थानागद्दी, रहे। उनके मार्गदर्शन और सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों ने राहत महसूस की और इस पहल की सराहना की।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now