Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : अमित शाह की टिप्पणी के विरोध में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

Get the latest breaking news on Avpnews24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.

Jaunpur News

जौनपुर। देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के विषय में जो अपमानजनक टिप्पणी संसद में किया गया, उससे देश के करोड़़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं और लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है।

इसी क्रम में आज आम आदमी पार्टी जौनपुर के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रामरतन विश्वकर्मा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर दीवानी कचहरी स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जोरदार प्रदर्शन किया और पदयात्रा करते हुए कलेक्ट्रेट में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, अमित शाह इस्तीफा दो, इस्तीफा दो, इस्तीफा दो का नारा लगाते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन के माध्यम से उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की। 

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राम रतन विश्वकर्मा ने कहा कि बाबा साहेब का अपमान करने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी इसका बचाव कर रही है। उनके किसी भी सदस्य ने अमित शाह के भाषण की आलोचना नहीं की। यह उनके दलित और पिछड़े वर्ग के प्रति मानसिकता को दर्शाता है। पूर्व जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना ने अपना विचार रखते हुए राष्ट्रपति महोदय से ऐसे अहंकारी गृह मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है, आप महिला प्रकोष्ठ वरिष्ठ उपाध्यक्ष वन्दना मिश्रा ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी को मानने वाला वही है जो लोकतंत्र और संविधान में यकीन रखता है, जो लोकतंत्र की मजबूती के लिए काम करता है। आम आदमी पार्टी महासचिव विनोद प्रजापति ने कहा कि  बाबा साहेब कोई एक व्यक्ति का नाम नहीं है, बाबा साहेब एक विचार का नाम है। भारतीय जनता पार्टी बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के विचारों का हमेशा से विरोध किया है। आप जिला उपाध्यक्ष विजय सिंह 'बागी' ने कहा कि  भाजपा की शुरू से दलित विरोधी मानसिकता रही है भाजपा के जिन-जिन नेताओं ने बाबा  साहब भीमराव अंबेडकर जी का अपमान किया उसको बड़े-बड़े पदों से शुशोभित करके ईनाम दिया गया।

वर्तमान और भूतकाल दोनों गवाह है। अनुराग मणि त्रिपाठी, एडवोकेट, सुभाष चंद्र मौर्य, रामजी गुप्ता एडवोकेट, विद्याधर मिश्र, लक्ष्मी नारायण चौरसिया, हिन्च नारायण तिवारी, बबलू गुप्ता, शिवेंद्र दुबे, अनिल धर,  राजेश यादव, प्रदीप मिश्रा, अमित कुमार, मोहम्मद जैदी, राजेश चौधरी, पंकज यादव, राहुल कुमार, विकास, अरविंद कुमार ,अबूसाद, अमित विश्वकर्मा, मोहम्मद अशफाक, कन्हैयालाल प्रजापति, तेज बहादुर यादव, इस्लाम खान, अरुण कुमार नागर, संजय पाल, बबलू राव, रामजी गुप्ता, सुशीला देवी, अजय यादव, बिंद्रा दुबे विधानसभा अध्यक्ष मडियाहू, संतोष यादव ,राहुल यादव, विनोद यादव विधानसभा अध्यक्ष सदर, आदि बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!

HomeTrendingVideosStoriesJoin Now