जौनपुर। जिले के शाहगंज नगर के व्यस्ततम मार्गों में से एक, बलिया-लखनऊ राज्य मार्ग पर स्थित सेंट थॉमस चौक पर मंगलवार सुबह करीब 11 बजे एक स्कॉर्पियो और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि सौभाग्य से इसमें कोई जनहानि नहीं हुई। दुर्घटना के बाद चौराहे पर भारी जाम लग गया, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
गौरतलब है कि सेंट थॉमस चौक से रोजाना हजारों छात्र-छात्राएं आवागमन करते हैं। इस मार्ग पर राजकीय महिला महाविद्यालय, सेंट थॉमस इंटर कॉलेज, प्राइमरी एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अलावा कई अस्पताल भी स्थित हैं। यहां सड़क दुर्घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। पिछले महीने एक साइकिल सवार छात्रा की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई थी।
स्थानीय लोगों ने सैकड़ों बार इस चौक पर स्पीड ब्रेकर बनाने और यातायात पुलिस की उचित व्यवस्था की मांग की है, लेकिन उनकी आवाज प्रशासन के कानों तक नहीं पहुंच रही है। परिणामस्वरूप, यहां की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं।