जौनपुर। तेजीबाजार थाना क्षेत्र के बरचौली रोड पर स्थित पेंट स्टोर एवम् विकास बीज भंडार से चोरों ने नगदी समेत लाखों रुपए का माल उठा ले गए।
मिली जानकारी के मुताबिक थाने से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित सुनील मौर्य की राजरंग पेंट स्टोर और विकास बीज भंडार नाम से दुकान है जिसमें फिनो मिनी बैंक भी खोल रखा है, बीती रात अज्ञात चोरों ने नगदी समेत लगभग पौने दो लाख रुपए का माल उठा ले गए, वही भुक्तभोगी ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने जांच- पड़ताल किया और लिखा पढ़ी करके वापस गई।
भुक्तभोगी ने बताया कि बगल के दुकान वाले ने सुबह पांच बजे जानकारी दी कि आपके दुकान का शटर खुला हुआ है, तब जाकर हमलोग दुकान पर पहुंचे तो दुकान की स्थिति देख हतप्रत रह गए सारा सामान बिखरा पड़ा था, पैसे का काउंटर खुला था, दुकान का डेस्क व कागजात बगल वाले खेत में फेका हुआ था,
मैने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्यवाही कर वापस चली गई।
Jaunpur News: चोरो ने पेंट स्टोर को बनाया निशाना, लाखों का माल किया पार
Get the latest breaking news on Avp News24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.
मंगलवार, दिसंबर 03, 2024
Tags :