बता दे कि सरिता देवी ने प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसका आठ वर्षीय पुत्र अजीत कुमार बिन्द स्थानीय प्राइमरी पाठशाला में कक्षा चार का छात्र है। रोज की भांति शुक्रवार स्कूल गया था जहां कार्यरत सहायक अध्यापक दिनेश कुमार ने बिना किसी कसूर के ही मेरे बच्चे को लात, घूसा, थप्पड़ व डंडा से मारने पीटने लगे। चीखते चिल्लाते भयभीत होकर घर पंहुचा और फूटफूट कर रोने लगा पूछने पर आप बीती बताया। उलाहना लेकर जब स्कूल पहुची तो वही अध्यापक दिनेश कुमार मुझे भी गाली गलौज देते हुए मेरे ही सामने बच्चे को फिर पीटने लगे विरोध किया तो गाली गलौज और एससीएसटी का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देते हुए भगा दिए। जिससे बच्चे के पैर और शरीर में चोट के निशान है। इस सम्बन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारी रमेशचन्द्र पटेल का कहना है कि मारपीट जैसी कोई जानकारी अभी तक नही मिली है। शिकायत मिलने पर जांच कर कार्यवाई होगी।
यहाँ देखे वीडियो : 👇