अपने मन पसंद की खबरें खोजें

Jaunpur News: जमीन के साथ गिफ्ट में कार दिलाने के नाम पर रिश्तेदार ने महिला से ठगे 7 लाख, मुकदमा दर्ज

Avp News24

जौनपुर। जिले के जफराबाद क्षेत्र अंतर्गत लल्लापुर गांव निवासी महिला से उसके रिश्तेदार ने जमीन तथा गिफ्ट में कार दिलवाने के नाम सात लाख रुपये का चूना लगा दिया।महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार लल्लापुर गांव की निवासी अंजलि तिवारी, पत्नी कमलेश तिवारी, ने शुक्रवार को पुलिस को एक तहरीर दी। इसमें उन्होंने अपने दूर के रिश्तेदार रविकांत उर्फ विपुल पुत्र रामगोपाल मिश्र, निवासी दिनदासपुर औदार, थाना सिंधोरा, वाराणसी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया।

अंजलि के अनुसार, रविकांत ने बाबतपुर में एक जमीन में निवेश करने के लिए उन्हें प्रलोभन दिया और कहा कि जमीन खरीदने पर एक कार गिफ्ट मिलेगी। इस विश्वास में उन्होंने 10 अगस्त 2017 को जमीन के लिए तीन लाख रुपये का चेक रविकांत को दिया। हालांकि, इसके बाद जमीन का कोई बैनामा या कागजात तैयार नहीं करवाया गया। 

इसके बाद 15 अगस्त 2017 को रविकांत ने दोबारा चार लाख दो हजार तीन सौ रुपये और ले लिए, लेकिन फिर भी जमीन को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की। लंबे समय तक कोई प्रगति न होने पर अंजलि ने कानूनी नोटिस भेजा। अंजली के द्वारा नोटिस भेजने से नाराज होकर उन लोगों ने धमकी व गाली गलौज भी दिया। पीड़िता की शिकायत पर जफराबाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।



Also Read ...


    हमारे WhatsApp News ग्रुप से जुड़ें और पाएं ताज़ा ख़बरें सबसे पहले !
    Join Now +

    Advertisement

    Advertisement
    HomeTrendingVideosStoriesProfile