जौनपुर। जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पोते की मौत का सदमा सहन न कर पाने से इलाज के दौरान दादा का भी निधन हो गया। एक ही परिवार पर पांच दिनों के भीतर दुखों का ऐसा पहाड़ टूटा, जिसे देख हर आंख नम हो गई है।
आपको बताते चले कि उक्त जिले के मछलीशहर नगर के बरबसपुर मोहल्ले के निवासी अमन मौर्य 22 वर्ष ने 10 नवंबर को घर में सोते समय फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया जिसकी जानकारी होते ही दादा बड़े लाल मौर्य की हालत बिगड़ गई। चर्चा है कि पोते की मौत के बाद से ही उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी। परिवार वालो ने उन्हें प्रयागराज के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। एक ही परिवार में 5 दिन के अंदर 2 मौत होने से पूरे परिवार सहित आस पास के सभी लोग गमगीन हो गए। बहरहाल लोग नम आंखों से पोते के बाद दादा की भी अंतिम संस्कार किया।
पढ़ें अपने जिले की हर विश्वसनीय और ताज़ा खबर सबसे पहले – सिर्फ
Avp News24 पर
Google News पर फॉलो करें -
Click Now
WhatsApp चैनल से जुड़े -
Click Now
X (Twitter) पर फॉलो करें -
Click Now