Type Here to Get Search Results !

जौनपुर: विद्युत बिल बकाया पर कनेक्शन काटने पहुंचे अधिकारियों और प्रधान प्रतिनिधि के बीच झड़प, वीडियो वायरल

Get the latest breaking news on Avpnews24 - National, international, politics, sports, entertainment, crime, technology, education, and lifestyle.

विद्युत बिल बकाया पर कनेक्शन काटने पहुंचे अधिकारियों और प्रधान प्रतिनिधि के बीच झड़प

जौनपुर। विद्युत बिल बकाया पर कनेक्शन काटने पहुंचे विद्युत विभाग के अधिकारियों और उपभोक्ता प्रधान प्रतिनिधि गुरूचरण सोनकर के बीच जमकर झड़प हो गई। विद्युत बिल बकाया और लिस्ट को लेकर विवाद शुरु हुआ और घंटों चले नोकझोंक के बाद हंगामा बढ़ता देख विद्युत विभाग के आधिकारियों को बैरंग वापस लौटना पड़ा। वहीं अधिकारियों का कहना है डोर-टू- डोर चेकिंग अभियान में टीम प्रधान प्रतिनिधि के घर पहुंची थी विद्युत बिल बकाया था प्रधान प्रतिनिधि बिल जमा करने की जगह बे वजह हंगामा खड़ा कर दिए। हालांकि प्रधान प्रतिनिधि और विद्युत अधिकारियों के बीच हुई झड़प का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

यह है पूरा मामला, जानें

पूरा मामला उक्त जिले के जलालपुर कस्बे का है, उपभोक्ता लालपुर ग्राम प्रधान के पति व प्रतिनिधि गुरूचरन सोनकर के अनुसार विद्युत विभाग के अधिकार टीम के साथ अचानक उनके कस्बे वाले मकान पर धमक पड़े और भारी भरकम बिल बकाया बताकर उनका कनेक्शन काटने लगें जब अधिकारियों से बकाया बिल का रसीद मांग गया तो अधिकारियों ने रशीद नहीं दिया और जबरन कनेक्शन काटने की कोशिश करनें लगें।

प्रधान प्रतिनिधि ने लगाया आरोप

प्रधान प्रतिनिधि ने आरोप लगाया कि विभाग के एक अधिकारी हमारे विरोधियों से मिले है और समाज में मुझे नीचा दिखाने के लिए ऐसी हरकत की जा रही थी जबकि बकाया बिल जमा करने के लिए अब भी वह तैयार है। आगे कहा कि विभाग के अधिकारियों द्वार बड़ें बकायादारों को संरक्षण दिया जा रहा है और छोटे बकाया दारों का जबरन विद्युत कनेक्शन काट दिया जा रहा है। इसी बात को लेकर पूरे कस्बावासी गुस्से में थे और हंगामा बढ़ता देख विद्युत विभाग के अधिकारी वापस लौट गयें।


विद्युत विभाग के अधिकारी ने सारे आरोपों को सिरे से किया खारिज

विद्युत चेकिंग अभियान के तहत पहुंचे विद्युत अधिकारी संजीव कुमार भास्कर ने बताया कि मेगा अभियान के तहत विद्युत चेकिंग की जा रहीं इस चेकिंग में जांच टीम द्वारा बाईपास कनेक्शन, मीटर रीडिंग में गड़बड़ी, बकया बिल जमा करवाना एंव उपभोक्ता की सम्स्याओं के समाधान के लिए डोर-टू-डोर चेकिंग की जा रही है। इसी अभियान के तहत प्रधान प्रतिनिधि के घर पर टीम पहुंची थी। प्रधान प्रतिनिधि गुरूचरन सोनकर का लगभग दस हजार का बिल बकाया है। बिल जमा करनें की जगह प्रधान प्रतिनिधि बे वजह हम लोगों से उलझ रहें है। अन्य लगायें गयें आरोपों को उन्होंने बे बुनियाद बताया है।


WhatsApp चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा खबरें सबसे पहले!
Join करें
HomeTrendingVideosStoriesJoin Now